फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज चेटिंग के जरिये करते है दोस्ती, वाट्सएप नम्बर मांग करते हुवे अशलील वीडियो दिखा करते है रिकॉर्डिंग, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे जाते है मोटी रकम, नगर के कई युवा फस रहे इनके जाल में

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज चेटिंग के जरिये करते है दोस्ती, वाट्सएप नम्बर मांग करते हुवे अशलील वीडियो दिखा करते है रिकॉर्डिंग, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे जाते है मोटी रकम, नगर के कई युवा फस रहे इनके जाल में

 फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज चेटिंग के जरिये करते है दोस्ती, वाट्सएप नम्बर मांग करते हुवे अशलील वीडियो दिखा करते है रिकॉर्डिंग, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे जाते है मोटी रकम, नगर के कई युवा फस रहे इनके जाल में


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव


पत्थलगांव। इन दिनों फ़ेसबुक पर लड़कियों के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना कुछ युवाओं को महंगा पड़ रहा है। कुछ जालसाझ लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर युवाओ को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे है, और नगर के कुछ युवा इनके जालसाजी में फंसते नजर आ रहे है। इनके द्वारा मैसेंजर में चेटिंग कर गहरी दोस्ती कर ली जाती है इसके पश्चात इनसे वाट्सएप नम्बर लेकर इन्हें वीडियो कॉल कर अश्लीलता से भरे वीडियो दिखा कर ऑनलाइन सेक्स करने कह उकसाया जाता है, फिर इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मिडिया में वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करते हुवे ब्लैकमेल किया जाता है। सुनने को मिल रहा है कि नगर के कई युवा बकायदा उनके खाते में पैसे डाल भी चुके है, तो कई थाने में शिकायत भी कर चुके है। परंतु इन जालसाजों नेटवर्क इतने स्ट्रांग रहते है कि इन तक पुलिस भी नही पहुंच पाती। इन जालसाजों से युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ होती है।



बताया जाता है कि युवको को फेसबुक में रिया शर्मा, पूजा शर्मा, वैशाली अग्रवाल, अन्नू कुमारी जैसे कई फर्जी आईडी युवती के नाम से बनाई जाती है, जो अधिकतर राजस्थान के जयपुर लोकेशन की रहती है। ये जालसाज के द्वारा बनाई आईडी से दोस्ती करना नगर के युवकों को महंगा पड़ रहा है। एक युवक ने बताया कि एक युवती ने पहले उससे दोस्ती की और फिर प्यार में फंसाकर युवक को वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप्स दिखा उसे वीडियो कॉल पर आने उकसाया गया। इसके बाद युवक को फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगी। पैसे न देने पर युवक की अशलील वीडियो सोशल मीडिया पर, उनके परिजनों एवम दोस्तो को वायरल करने  की धमकी देने लगी इसके बाद युवक को जालसाजी का पता चला। इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल आते ही उसे एक्सेप्ट करते ही उसमें अश्लील वीडियो चलने लगता है। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल में एडल्ट क्लिप्स देखकर युवक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद उसके पास अलग-अलग नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे, जिसमें उसकी एडिटिंग वाली फोटो और अश्लील वीडियो दिख रहा था। इसे वायरल करने की उसे धमकी दी जाने लगी और इसके एवज में उससे पैसों की मांग करने लगे। कुछ युवा इनके जाल में फंसकर पैसे भी दे देते है। 



ठगों ने सोशल मीडिया को बनाया जालसाजी का जरिया

पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इस दौरान पुलिस यह भी बता रही है कि सोशल मीडिया में अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही अनजान दोस्त के इस तरह के वीडियो कॉल को इग्नोर करने की भी समझाइश दे रही है। साइबर ठग सोशल मीडिया में दोस्ती कर तरह-तरह से जालसाजी करते हैं। लिहाजा, ऐसे अनजान लोगों के चक्कर में पड़कर किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर युवकों को फंसाकर उसके अश्लील फोटो वीडियो बनाया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom