पीठाआमा में ट्रैक्टर पलटने से दबकर किसान की मौत, कोतबा पुलिस जांच में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । कोतबा चौकी क्षेत्र के पीठाआमा में शनिवार की शाम ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक किसान की मौत हो गई । घटना शाम करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है । मृतक युवक पीठाआमा निवासी जियत राम नाग के 29 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार नाग बताया गया है । मृतक अनिल शाम को ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जुताई कराने जा रहा था। इस दौरान खेत से पहले मेढ़ के पास ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें अनिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि चालक मौके से फरार हो हो गया। स्थानीय लोगों ने जब तक घटनास्थल पर पहुंचा तब तक अनिल की मौत हो चुकी थी। जबकि घटना की सूचना कोतबा चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी नारायण साहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है । घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है। चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।