फेसबुक पर युवती के साथ किया दोस्ती, फिर दोनों में हुवा इश्क, युवती के साथ बनाता रहा 3 वर्षों से शारीरिक सम्बंध, युवक ने किया शादी से इनकार अब पत्थलगांव थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ शोसल मीडिया के फेसबुक पर की दोस्ती की एवम शादी का झांसा देकर आरोपीत युवक ने तीन वर्षों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । जहां युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाने में लिखित आवेदन में बातया की खूंटापानी निवासी जगदीश पैंकरा, पिता सबल साय पैंकरा ने वर्ष 2021 में मेरी पुत्री के साथ सोसल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती किया । दोस्ती होने बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया । जहां युवक ने युवती से शादी करने का झांसा देकर लगातार 3 वर्षो तक युवती के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया । इधर युवक युवती किसी बात पर झगड़ा होने पर युवक शादी करने से इंकार कर दिया । शादी से इंकार करने पर युवती के परिजन ने युवक के खिलाफ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने आरोपीत युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की पता तलाश में जुटी हुई है ।