कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में कांग्रेस नेता सिराज अंसारी की नियुक्ति, पार्टी की जिम्मेदारी को तनदेही एवं ईमानदारी से निभाएंगे
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में कांग्रेस नेता सिराज अंसारी की नियुक्ति की गई है। जिसका छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी निज़ामुद्दीन राईन के द्वारा सूची जारी की गई है।
चुनावी दौर आने से पहले कांग्रेस की सक्रियता तेजी के साथ बढ़ गई है। सिराज अंसारी को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कांग्रेस में पद नहीं जिम्मेदारी दी जाती है, जो जितना ज्यादा काम करता है, उसकी जिम्मेदारी उतनी ज्यादा बड़ी होती है। इनकी सक्रियता को देखते हुए ही उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई वे अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए काम करेंगे।
इस मौके सिराज अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है वह उसे पूरी तनदेही एव ईमानदारी से निभाएंगे एवं पार्टी की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए एवम उनके परिवारों के जीवन को ऊंचा उठाने के लिये हमेशा ततपरता से काम करेंगे।
इनका राजनीतिक सफर पर एक नजर:-
1, 1997 से राजनीतिक सफर जॉन अध्यक्ष के रूप मे शुरू।
2, 2000 में पहली बार जनपद पंचायत सदस्य के रूप मे निर्वाचित।
3, 2010 में दूसरी बार जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचित।
4, 2012 में जिला अध्यक्ष पंचायती राज संगठन जशपुर के रूप में कार्य करने का अवसर मिला।
5, 2020 में पुनः जनपद पंचायत सदस्य तीसरी बार के लिये निर्वाचित हो कर जनपद पंचायत कुनकुरी के उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होकर वर्तमान में अपने कार्य का निर्वाहन करते हुवे ।
5, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी है।