श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर सभी शिवालयों में साथ साथ किलकिला के किलकिलेश्वर महादेव में उमड़ी भक्तों की भीड़
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। श्रावण माह के अंतिम सोमवार को आसपास के शिवालयों के साथ साथ किलकिला के किलकिलेश्वर महादेव में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर कई मन्नतें मांगी। यहां भक्तों ने भजन-कीर्तन के उपरांत समिति द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था का भी लुफ्त उठाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही।
सावन की अंतिम सोमवारी पर रविवार को पत्थलगांव के आसपास क्षेत्र के भक्त सुबह से ही सड़कों पर इन पदयात्रियों को जाते देखा गया। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। अंतिम सोमवार को किलकिला, नगर के मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। रविवार की देर शाम पूरा शहर बोलबम एवम हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर मंदिर तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे। इस दौरान किलकिला में शिवभक्त मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेशंकर की पूजा-अर्चना करते दिखे। पूजन को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया।
गांवों से भी उमड़ी भक्तों की भीड़, डीजे के साथ धूमधाम से निकली भक्तों की यात्रा
पत्थलगांव के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से किलकिलेश्वर महादेव में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आए। इससे दिनभर मंदिर में भीड़भाड़ का माहौल देखने को मिला। इस दौरान भक्तों का जत्था पैदल या बाइक में पत्थलगांव नगर से होते हुवे मांड नदी के तट पर स्थित किलकिला मंदिर में पहुंचा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।