लूट की काल्पनिक कहानी बनाकर अपने ही मालिक के पैसे को सुनियोजित तरीके से गबन करने का प्रयास करने वाले आरोपी ट्रक चालक एवं हेल्पर को थाना फरसाबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

लूट की काल्पनिक कहानी बनाकर अपने ही मालिक के पैसे को सुनियोजित तरीके से गबन करने का प्रयास करने वाले आरोपी ट्रक चालक एवं हेल्पर को थाना फरसाबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार,

लूट की काल्पनिक कहानी बनाकर अपने ही मालिक के पैसे को सुनियोजित तरीके से गबन करने का प्रयास करने वाले आरोपी ट्रक चालक एवं हेल्पर को थाना फरसाबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आरोपी द्वारा स्वयं के साथ लूट का घटना हुआ है ऐसा बताकर झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस को दी थी सूचना,

दोनों आरोपियों ने अपने एक फरार साथी के साथ मिलकर षड़यंत्र कर रू. 54,400 रूपये को आपस में बांट लिये एवं मालिक को उनके साथ लूट हो गया ऐसा बताये थे,

आरोपियों के कब्जे से कथित लूट की समस्त रकम को जप्त किया गया,

 थाना-फरसाबहार में आरोपियों के विरूद्ध 407, 193, 506, 120(बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।


गिरफ्तार आरोपीगण:-

1-उपेन्द्र यादव उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर बसंतपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.)

2-धरम सिंह उम्र 20 साल निवासी बमनीटोला थाना बमनी जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेष)


जप्ती:-

1-रकम 54,400 रूपये, बैग एवं मोबाईल



                               मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ऋषि कुमार सिंघल उम्र 30 साल निवासी दर्रीपारा अंबिकापुर ने दिनांक 27.08.2023 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इस 14 चक्के वाले ट्रक में इसके ड्राईवर द्वारा गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से आलू लोड कराकर अंबिकापुर आया और कुछ काम है कहकर छुट्टी में चला गया। उक्त आलू लोड ट्रक को प्रार्थी ने ड्राईवर उपेन्द्र यादव एवं खलासी धरम सिंह के साथ झारसुगुड़ा (ओडिसा) भेजा था, झारसुगुड़ा में आलू को अनलोड करने के बाद वापसी भाड़ा मिलने पर पीक आयरन लोहा लोड कर गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के लिये दिनांक 25.08.2023 को निकले थे, जो दिनांक 26.08.2023 को प्रातः में प्रार्थी को ड्राईवर उपेन्द्र यादव ने फोन कर बताया कि पमशाला जंगल में अज्ञात 04 व्यक्तियों के द्वारा बोलेरो वाहन में आकर घेरकर रकम रू. 54,400 रूपये, बैग एवं मोबाईल इत्यादि को लूट कर ले गये हैं एवं मारपीट किये हैं। प्रार्थी द्वारा अपने ट्रक ड्राईवर एवं खलासी से पूछने पर वे बताये कि तपकरा मोड़ से बोलेरो वाहन में पीछा करते हुये पमशाला जंगल के पासे आये, पमशाला स्थित हल्का चढ़ाव के पास ट्रक के पहुंचने पर बोलेरो वाहन को आगे बढ़ाकर अपने पास रखे राॅड से शीशा को तोड़कर पैसा इत्यादि को लूट लिये एवं दाहिनी टखना, घूटना एवं पीठ में मारपीट किये चोंट आया है। प्रार्थी द्वारा थाना फरसाबहार में संपर्क कर उक्त घटना को बताया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। पीड़ित ट्रक ड्राईवर एवं हेल्पर से घटनास्थल पर ही पूछताछ प्रारंभ की गई। ट्रक ड्राईवर एवं हेल्पर के द्वारा उसके साथ मारपीट होना बताया गया था किन्तु उसके चिकित्सकीय परीक्षण में किसी भी प्रकार का चोंट की जानकारी नहीं मिली, जिससे पुलिस को ट्रक ड्राईवर एवं हेल्पर के उपर संदेह हुआ।  

                                  पुलिस के द्वारा दोनों संदेही उपेन्द्र यादव एवं धरम सिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि पैसों को कोई नहीं लूटा है, ड्राईवर उपेन्द्र यादव ने अपने साथी के साथ योजना बनाकर बैग, पैसा एवं मोबाईल को गाड़ी में छुपाकर रखे हैं, कुछ पैसों को दूसरों के खाते में जमा करने हेतु दिया है, धरम सिंह को भी कुछ पैसा बंटवारा में बाद में देंगें, ऐसा बताया। पमषाला जंगल के पास सुनसान होने से उन्होंने इस जगह को घटना हुआ है ऐसा दिखाने के लिये चुना था।  आरोपियों का कृत्य धारा 407, 193, 506, 120(बी) भा.द.वि. का पाया गया। आरोपी उपेन्द्र यादव एवं धरम सिंह के मेमोरंडम कथन के आधार पर लूट की समस्त राशि को जप्त किया। *आरोपी 1-उपेन्द्र यादव उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर बसंतपुर जिला बलरामपुर छ.ग. एवं 2-धरम सिंह उम्र 20 साल निवासी बमनीटोला थाना बमनी जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)* को आज दिनांक 28.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। 

                            प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, उ.नि. एस.आर. पोर्ते, स.उ.नि. हरिशंकर राम, आर. 545 नीरज तिर्की, आर. 681 रामसागर नायक, आर. 620 ईष्वर साय पैंकरा का विशेष योगदान रहा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom