बाइक सवार युवक ने बिजली खंभे में मारी ठोकर, गंभीर रूप से घायल, गंभीर हालत में अम्बिकापुर रेफर, रास्ते मे मौत पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पंगसुवा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने बिजली कि खम्भे में जोरदार ठोकर मार दी । इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे उपचार के।लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों के टीम ने गंभीर हालत में उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया है, रेफर करने के दौरान रास्ते मे सुखरापारा के पास युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पंगसुवा निवासी शुभचन्द्र रॉय उम्र 30 वर्ष जो झक्करपुर से घर पंगसुवा जा रहा था । इसी बीच पंगसुवा फिटिंगपारा के समीप एक बिजली कि खम्भे में जोरदार ठोकर मार दी । जिससे बिजली के खम्भे भी क्षतिग्रस्त हो गया । इस घटना में बाइक सवार शुभचन्द्र पोल से टकरा कर वापस बाइक सहित खेत मे जा गिरा । हादसा में युवक सर फट गया । स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी । जहां परिजनो ने 108 एम्बुलेंस से युवक को सिविल अस्पताल पत्थलगांव लाया गया . जहां युवक का प्राथमिक उवचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, जिसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया। जाने के दौरान युवक ने सुखरापारा के पास दम तोड़ दिया।