सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बाँधा समा
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के अलग अलग विद्यालयों में देश भक्ति के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इसी क्रम में सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, भाषण समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आजादी के इस उत्सव में देशभक्ति और धार्मिकता के रंग दिखे। नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति को दर्शको ने खूब सराहा।
विदित हो कि आज पूरा भारतवर्ष आजादी का उत्सव मना रहा है, वही नगर के स्कूलों के छात्रों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली। तीनो मुख्य मार्ग पर फेरी निकालने के बाद अपने अपने विद्यालय पहुंचे। वापस आने के बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे नृत्य, राष्ट्र भक्ति गीत, नाटक, भाषण आदि के द्वारा अंग्रेजो की गुलामी, स्वतंत्रता प्राप्ति में देश के लिए शहीद होनेवाले सपूतों को याद किया। विद्यार्थियों ने अपने कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक दिखलाते हुए अनुपम प्रस्तुति दी।
आगन्तुक अतिथियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवम कहा कि यह आजादी हमें बहुत ही त्याग और तपस्या के बाद प्राप्त हुई है, आज हम आजादी का जो अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमें इस तिरंगे का सम्मान करना है। इस वर्ष, 'आजादी का अमृत महोत्सव' उत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की थीम 'राष्ट्र पहले, हमेशा पहले' है। स्कूल के प्राचार्य संतोष पाढ़ी ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी छात्र के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अकादमिक शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों को सह शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी करना शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। अंत मे प्रधानाचार्य संतोष पाढ़ी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस दौरान अतिथियों के साथ साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिका, छात्र, छात्राऐं एवम अभिभावक गण मौजूद रहे।