15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का है प्रतीक, इसी भावना के साथ जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में मना 77वां स्वतंत्रता दिवस
पत्थलगांव। 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल जोगेंद्र मेहर के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में विद्यार्थियो ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया।इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे क्लास 1 और 2 के विद्यार्थियो ने फ्रीडम फाइटर के रूप में प्रदर्शन किए, देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय में पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति रही।स्कूल डायरेक्टर सरणजीत सिंग भाटिया ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अंत में छात्रों में मिष्ठान वितरित की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया।