स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को बांटा फल,ब्रेड
पत्थलगांव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों एवं उनके परिजनों को जलपान,नाश्ता, बिस्किट, ब्रेड, फल आदि की व्यवस्था कराई गई।पत्थलगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि मरीज अपने घरों से दूर रहते हैं. ऐसे में उनकी सेवा करना हमारा धर्म है. उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सिविल अस्पताल के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता, श्याम नारायण गुप्ता ,जितेंद्र सोनी ,मनोज अग्रवाल, संजय तिवारी, बाबर खान, हरि जयसवाल, हैप्पी भाटिया ,विवेक तिवारी,नीरज गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, दीपेश रोहिला, बंटी समेत अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।विदित हो की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा झण्डा फहरा कर खुशियां मनायी जा रही हैं। पत्थलगांव प्रेस क्लब द्वारा भी समस्त प्रशासनिक भवनों में झण्डारोहण में अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करते हुवे जगह जगह बच्चों को मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया।