77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्थलगांव प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी द्वारा किया गया ध्वजारोहण
पत्थलगांव। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्थलगांव में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्रेस क्लब पत्थलगांव के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी द्वारा प्रेस क्लब कार्यालय के सामने ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगीत गाया गया। प्रेस क्लब के संरक्षक वेद प्रकाश मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और हमें भी अपने देश की रक्षा के लिए तन मन धन से अपने आप को प्रेरित करना चाहिए। प्रेस क्लब के ध्वजारोहण के मौके पर सुरेंद्र चेतवानी(नई, दुनिया )मुकेश अग्रवाल(संपादक जशपुर एक्सप्रेस जिला प्रतिनिधि समवेत शिखर),सौरभ त्रिपाठी(जशपुरांचल,) अभिषेक(पब्लिक न्यूज ),आकाश शर्मा(घटती घटना) ,निशामुद्दीन खान(अंबिका वाणी) ,दीपेश रोहिला,( अमन पथ) दिनेश अग्रवाल (आज का आलाप) ,कमलेश अंबस्थ (रायगढ़ संदेश) विवेक तिवारी (सीजीनमन न्यूज़) सहित सभी पत्रकार गण मौजूद रहे।