अज्ञात कारणों से जहर सेवन की 19 वर्षीया महिला का ईलाज के दौरान मौत, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव अस्पताल में जहर सेवन कर आई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब तक जहर पीने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पत्थलगांव पुलिस शून्य में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगा बाई पति अमर सिंह, 19 वर्ष निवासी सुपकालो थाना कापू जो कि ग्राम ससकोबा में रहकर एक फार्म हाउस में मजदूरी काम करते है। आज सुबह उसका पति अमर घर के लिये पानी लेने गया था, उतने में उसकी पत्नी अज्ञात कारण से कीटनाशक खा ली। इसका तबियत बिगड़ता देख उसे आनन फानन में अपनी पत्नी की इलाज हेतू पत्थलगांव अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस शून्य पर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।