विधायक रामपुकार सिंह ने किया भाटामुड़ा में सामुदायिक भवन का लोकापर्ण
पत्थलगांव । पत्थलगांव के ग्राम पंचायत गोढ़ी कलां स्थित ग्राम भाटामुड़ा मे लगभग 6.50 लाख रुपये की लागत से सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से निर्मित भवन का लोकार्पण विधायक रामपुकार सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में विधायक रामपुकार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छ्ग के कांग्रेस सरकार विकास कार्यो के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है । इस सामुदायिक भवन से गांव के लोगों को किसी कार्य प्रयोजन में फायदा मिलेगा । उन्होंने इसको सही देखभाल कर इसका उपयोग करने की बात कही. इस दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने सरकार की विकास कार्यो को गिनाया, उन्होंने 15 साल बनाम 5 सालों का जिक्र करते हुए उन्होंने भुपेश बघेल के विकास कार्यो का विस्तार पूर्वक बताया. इस कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, बीडीसी नीता कुर्रे, सरपंच मुन्नी सिद्धार,कुलविंदर सिंह भाटिया, रामेश्वर यादव, गंगा राम कुर्रे, ललित लहरे, चेतन सिदार, हेमन्त सिंह, डमरूधर यादव सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।