भुपेश सरकार पत्थलगांव को जिला बनाने की जगह नगर वासियों को पकड़ा रहे लॉलीपॉप, इसी वादाखिलाफी के कारण आज भाजपाईयों ने स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह के नाम नागरिकों को बांटा लॉलीपॉप
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव को जिला घोषित नही किये जाने का आरोप लगाते हुवे भूपेश सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी शहरी ग्रामीण युवा मोर्चा के द्वारा शहर के इंदिरा चौक में प्रदर्शन किया और कांग्रेसियों एवम नागरिकों को स्थानीय विधायक का नाम लिखा लॉलीपॉप भेंट किया।
विदित हो कि हर नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग है कि पत्थलगांव को जिला स्वरूप देखें। परन्तु वर्तमान सरकार वादा करके भी इस ओर कुछ नही करती नजर आ रही है। हर 15 अगस्त, 26 जनवरी एवम अन्य बड़े कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव वासियों को उम्मीद रहता है कि इस बात पत्थलगांव को भी जिला का दर्जा दिया जायेगा। पर आजतलक लोगों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आया है। इस कारण से भाजपाइयों ने जिला वाला रामपुकार सिंह लॉलीपॉप लिखकर आम नागरिकों में बांटा है। उनका कहना है कि 2018 में चुनाव के समय कहा था कि हमारी सरकार के आते ही पत्थलगांव को जिला बनाया जायेगा, पर अन्य जिलों की घोषणा कर दी गईं पर आजतक पत्थलगांव को जिला बनाने के नाम पर लोगों को लॉलीपॉप ही हाथ मे पकड़ाया गया है। भुपेश सरकार जनता को हमेशा से ठगते एवम छलावा करते ही नजर आई है।