ओडिशा में के छः जिलों में भारी बारिस के साथ आकाशीय बिजली का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से हुई 10 लोगों की मौत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ओडिशा में के छः जिलों में भारी बारिस के साथ आकाशीय बिजली का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से हुई 10 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य के ओडिशा में छः जिलों में भारी बारिस के साथ आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 10 लोगों की मौत


ओडिशा। शनिवार को ओडिशा राज्य के छः जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है, एवम कुछ लोग झुलस कर घायल हो गये हैं। एसआरसी के अनुसार जो लोग घायल हुए है। वो खोरधा जिले के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है।

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने के कारण खोरधा जिले में 3 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आकाशीय बिजली गिरने से 1 शख्स की मौत हो गई है।

आगामी दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मौसम का अनुमान लगाते हुए कहा है कि अगले चार दिनों तक ओडिशा के कुछ इलाकों में ऐसे ही हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवातीय सर्कुलेशन नें राज्य में मॉनसून को फिर से एक्टिव कर दिया है। इसी कारण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है। शनिवार के दिन ओडिशा के दो शहरों भुवनेश्वर और कटक में क्रमश: 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) ने एक्स पर पहले ही ट्वीट करते हुए कहा था कि मौसम विभाग ने लोगों को आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।ओडिशा में अगले चार दिन बारिश की संभावनाक्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी पर भी बना हुआ है।

जबकि एक और चक्रवाती परिसंचरण 3 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बनने की संभावना है। इस कारण अगले 48 घंटों के दौरान लो प्रेशर जोन बनने की संभावना है। ऐसे में कई स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण और संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जो ओडिशा में कमजोर हो रहा था, अब अगले चार दिनों तक एक्टिव रहेगा। इस कारण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom