कुछ माह पूर्व ही लुड़ेग के जंगलों में अवैध कटाई करने वालों पर हुई थी कार्रवाई, फिर से इन जंगलों में मिल रहे सागौन की कटाई के सुराग, जंगलों में मिले सागौन के छाल
रेंजर पैंकरा ने बताया कि इस मामले में चल रहा है जांच, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में इन दिनो पेड़ों की अवैध कटाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पत्थलगांव वन क्षेत्र के जंगलों में बेशकीमती पेड़ों पर लगातार कुल्हाड़ी चल रही है। वनों की कटाई व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पौधों की कटाई की जा रही है। कुछ माह पूर्व में ही लकड़ी की भारी मात्रा मे अवैध कटाई करने वालों पर जब्ती एवम वाहनो को राजसात की कार्रवाई हुई थी। आज फिर से उन्ही जंगलों में भारी मात्रा में सागौन के छाले देखने को मिले वही सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जांच में जुटी है। एवम आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।
सरकार भले ही जंगलों की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो और पौधारोपण अभियान चलाए जा रहे हो, लेकिन जमीनी स्तर पर प्रयास सार्थक साबित नहीं हो रहे हैं। क्षेत्र में जंगल माफिया सक्रिय हैं और बेखौफ होकर जंगल की सफाई करते नजर आ रहे हैं। माफिया इतने सक्रिय हैं कि धड़ल्ले से जंगलों से बड़े-बड़े सागौन के पेड़ काटकर लाखों का कारोबार कर रहे हैं। हाल ही में कुछ माह पहले ही लुड़ेग में पत्थलगांव पुलिस के रात्रि सूचना पर दी गई दबिश में मनोज खूंटियां के ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन भी जब्त की गई थी साथ ही भारी मात्रा में लकड़ी को थाने तक लाने के लिए आधा दर्जन ट्रेक्टर भी लगाया गया था।
फाइल फोटो
यही सिलसिला रहा तो आने वाले वर्षों में जंगल ही साफ हो जाएंगे। सरकार भले ही जंगलों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए कदम उठा रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार की पहल ना काफी हो रही है। क्षेत्र के जंगल निरंतर साफ हो रहे हैं और जिले में जंगलों के दोहन का यही सिलसिला रहा तो आने वाले वर्षों में जंगल मैदान में बदल जाएंगे।
रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जंगल मे सागौन पेड़ के छाल देखे गये है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी इसके बारे में बताना उचित नही है, पूर्ण जांच एवम कब कटा है कितना पुराना है इसकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने का आश्वासन भी दिया।