ग्राम पंचायत पालीडीह में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योगिक पार्क रिपा योजना के कार्यो की गुणवत्ता की खुलने लगी पोल
पालीडीह रीपा के निर्माण में भ्रष्टाचार, सीसी सड़क में आई दरार
पत्थलगांव । ब्लाक मुख्यालय से महज 4 किमी दूर ग्राम पंचायत पालीडीह पंचायत में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योगिक पार्क रिपा योजना के कार्यो की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। आद्योगिक पार्क जाने के लिए मुख्य द्वार से बनी सीसी सड़क में कई जगहों से दरारें आ गई है साथ ही सड़क किनारे पाटा गया मिटटी भी धसक कर बह गई है।सड़क से सटाकर बने नाली में भी जगह जगह दरार आ गई है एसे में यहा चल रहे कार्यो की गुडवत्ता की हकीकत सामने आ गयी है निर्माण अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है और यहा की हालत जर्जर हो गई है। गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते बारिश में टूट गए सड़क में कई जगह दरारें पड़ गई है। दरअसल निर्माण के दौरान स्थल चयन के लिए तकनीकी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया गया। निर्माण में गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। सरपंच व निर्माण की मानिटरिंग में लगे उपयंत्री ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते यहा निर्माण हुवे सीसी सड़क एव नाली की मजबूती प्रभावित हुई है।
⭐भुगतान में भी झोलझाल ⭐
पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योगिक पार्क रिपा योजना में शासन द्वारा मजदूरी दर 373 रूपये महिला एवं पुरुष को समान रूप से दिया जाना निर्धारित है परंतु सरपंच द्वारा यहा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में लगे मजदूरो में महिलाओं को 200 एवं पुरुषों को 250 का मजदूरी भुगतान किया जा रहा है
⭐नाबालिक से करा रहे काम ⭐
यहा निर्माण कार्य में नाबालिक से भी काम कराये जाने की बात सामने आ रही है निर्माण कार्य में लगे एक मजदुर अजित सिदार की उम्र महज 17 साल बताया जा रहा है अब देखना होगा की स्थानीय मजदूरो को उनका हक़ की मजदूरी देने के बजाए नाबालिक मजदूरो से काम कराये एव गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग से निर्माण हो रहे शासन की अति महत्वकांछी योजना रिपा योजना में मनमानी पूर्वक भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन कार्यो को लेकर प्रशासन किस तरह की कारवाई करती है