पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बहनाटांगर के गोठान में रिपा योजना में निर्मित भवन से हुई इलेक्ट्रॉनिक समान की हुई चोरी, थाने में हुई शिकायत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बहनाटांगर के गोठान में रिपा योजना में निर्मित भवन से हुई इलेक्ट्रॉनिक समान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। गांव के सरपंच सचिव ने थाने में की शिकायत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहनाटाँगर के सरपंच सेलेस्टिना एक्का, सचिव भानू साय सिदार ने आवेदन के जरिये निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत बहनाटांगर, जनपद पंचायत पत्थलगांव जिला - जशपुर (छ.ग) में रिपा योजना द्वारा निर्मित भवन वर्किंग शेड में कुल 24 नग पोलर कम्पनी का सिलिंग पंखा छड़ सहित लगाया गया था और उसी में रिमा कम्पनी का कुल 14 नग एल एडी फ्लुड लाईट 50 वाट का लगाया गया था, जिसमें से 5 नग पंखा राङ सहित, 5 नग 50 वाट एल.डी. फ्लुड लाईट एवं 6 नग जीरो वाट बल्ब को दिनांक 06.09.2023 के रात्रि किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना प्रेसित कर रहे है।