दनगरी में हुए आदिवासी महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पत्थलगांव थाने में सौपा ज्ञापन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने प्रदेश में बढ़ते महिलाओं के साथ अत्याचार के विरोध में आरोपितों पर कड़ी करवाई की मांग करते थाने में ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में लिखा है कि विषय अंतर्गत लेख है कि जिस प्रकार से वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ बढ़ता अत्याचार हो रहा है वह काफी निंदनीय है। हाल ही में रायपुर में सगी बहनों के बाद जशपुर जिले के दनगरी वॉटरफॉल बगीचा थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक शिक्षिका को शिक्षक दिवस के दिन पर ही दो युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया है और वर्तमान जानकारी अनुसार दोनों को अभी तक हिरासत मे नही लिया गया है। अतः विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कापू आपसे आग्रह करती है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।