पालीडीह में पहली बार खाली लौटे थे चोर, दूसरी बार उसी गांव से ट्रैक्टर को ट्राली समेत कर दिया पार, अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थगांव थाना क्षेत्र के पालीडीह में पहली बार एक शिक्षक के सुने मकान से चोर खाली हाथ लौटे थे। वही पालीडीह में ही बीते देर रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर रखें ट्रैक्टर और ट्रॉली को चोरी कर ले गए । चोरों द्वारा ट्रैक्टर ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पालीडीह निवासी हेमंत सिंह ठाकुर स्वराज कम्पनी का ट्रक्टर क्रमांक सीजी 14 एम एच 5670 ट्राली सहित घर के सामने महुआ के पेड़ के नीचे रोजाना की भाँती खड़ा था,वे ट्रेक्टर व ट्राली को खेती किसानी के लिए उपयोग में लाते थे.पत्थलगांव के पालीडीह में देर रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी की घटना के वक्त घर के परिजन सोए हुए थे. जब सुबह परिजनों ने ट्रैक्टर लगाए जगह को देखा तो वहा से ट्रेक्टर ट्राली समेत गायब था। अपने स्तर से मालिक गायब ट्रेक्टर का पतासाजी कर थक गए ,लेकिन ट्रैक्टर नही मिल पाया,जिसके बाद परिजनों ने सीसीटीवी कैमरा के देखा तो उसमें करीब 1:30बजे रात को चोर उनका ट्रैक्टर झक्कड़पुर की ओर जो लैलूंगा, कछार जाता है की तरफ ले जाते दिख रहा है. ट्रैक्टर स्वामी ने मामले की लिखित शिकायत पत्थलगांव पुलिस से की है। मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में जल्द चोरों की गिरफ्तार करने की बात कह रही है।