जिले में विधानसभा चुनाव से पहले नशीली पदार्थों पर लगातार हो रही कार्रवाई, यहां होटलों ढाबों में खुलेआम हो रही शराबखोरी एवम बिक्री, छोटे मोटे कच्ची शराब की करवाई पर सिमटी पत्थलगांव पुलिस

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जिले में विधानसभा चुनाव से पहले नशीली पदार्थों पर लगातार हो रही कार्रवाई, यहां होटलों ढाबों में खुलेआम हो रही शराबखोरी एवम बिक्री, छोटे मोटे कच्ची शराब की करवाई पर सिमटी पत्थलगांव पुलिस

जिले में विधानसभा चुनाव से पहले नशीली पदार्थों पर लगातार हो रही कार्रवाई, यहां के होटलों ढाबों में खुलेआम हो रही शराबखोरी एवम बिक्री, छोटे मोटे कच्ची शराब की करवाई पर सिमटी पत्थलगांव पुलिस



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। जशपुर जिले में विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब सहित समस्त नशीली पदार्थों को बेचने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले भर में अभी यह कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पत्थलगांव थाने की पुलिस भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब पर छोटे मोटे लोगों पर 5 लीटर से कम में कार्रवाई करते नजर आ रही है।



वही नगर के बस स्टैंड के होटलो, एनएच के ढाबों, एवम स्टेट हाईवे के ढाबों में अवैध शराब बिक्री एवम शराबखोरी खुलेआम बदस्तूर जारी है। इन पर पुलिसिया करवाई न होना एक सन्देह को जन्म देता नजर आ रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस कर्मियों को अवैध शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है।

सूत्रों की माने तो शराब दूकानों के कर्मचारी भी इन होटलों, ढाबों बखूबी साथ देते नजर आते है, कुछ पैसो के लालच नामचीन ब्रांड की शराब लोगों को नही केवल ढाबों होटलों वालों को आते ही दे दिया जाता है और शराब प्रेमियों के मांगने पर नही होने का हवाला दे दिया जाता है। वहीं पुलिसिया कार्रवाई पर लोगो का कहना है कि पुलिस छोटे मोटे कार्रवाई करने के बजाये बड़े स्तर पर करवाई करे तो कुछ बात बनता। 

गांजा की तस्करी पर सरकार द्वारा कड़े लगाम के पश्चात भी आसपास में कई ऐसे जगह है जहां गांजा, टेबलेट, शीरप एवं अन्य मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है, जिसके कारण यहां इस नशे के आदतन इसका उपयोग कर रहे है। कुछ युवा नशा को लेकर चरम स्तर पर पहुंच गये है ,जिसके कारण क्षेत्र के कुछ युवा मदहोश नजर आता है। वहीं, दूसरी ओर युवाओं में अल्प समय में धनवान बनने की होड़ मची हुई हैं। यह एक बड़ा कारण हो सकता है कि लोग इस गोरखधंधे से जुड़ते चले जा रहे है। पुलिसिया तंत्र के पास इन सारे गोरखधंधों की जानकारी पहले से मौजूद रहती है, परंतु फिर भी इस अवैध गोरखधंधे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। लोगों की माने तो सब मिलीभगत से काम होता है जिससे यह सब काम फलता फूलता नजर आ रहा है।






Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom