पत्थलगांव क्षेत्र के शेखरपुर स्थित औघड़ बाबा आश्रम के संचालक पर वन भूमि पर कब्जा करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, ग्रामीणों ने किया जमकर नारेबाजी, मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र के शेखरपुर ग्राम पर स्थित औघड़ बाबा आश्रम के संचालक संतोष बाबा पर वन भूमि कब्जा करने का आरोप लगा है। इसको लेकर बीते कल 16 सितंबर को ग्रामीणों ने आश्रम के सामने पहुंच सड़क पर उतरकर इसका जमकर प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया। महिलाएं अपना गांव बचाना है बाबा को भगाना है, निकलो बाहर मकानों से ऐसे नारेबाजी करते हुवे नजर आये। ग्रामीणों का आरोप है कि औघड़ बाबा आश्रम के संचलाक संतोष बाबा आश्रम के नाम पर वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। इनका कहना है कि संचालक संतोष बाबा पर कार्यवाई की मांग को लेकर हम यहां आये है। वहीं पुलिस एवम स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा रहा, काफी देर के बाद यह मामला शांत हुवा।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना अनुमति के आश्रम संचालक ने वन जमीन पर कब्जा कर लिया है। कुछ जमीन को फर्जी तरीकों से रजिस्ट्री भी करा लिया है। वहीं तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा जमीन हड़पने के नाम पर रैली निकालने आवेदन प्रस्तुत किया गया था, पर स्थितियों को देखते जन्हें अनुमति नही दी गई थी। इसके बावजूद यहां इक्कट्ठा होकर विरोध कर रहे है। फिलहाल लोगों की शिकायत पर तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने जांच कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।
मौके पर पहुंचे टीआई धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि ग्रामीण यहां जमीन विवाद को लेकर विरोध कर रहे है। सूचना पर कानून व्यवस्था का उल्लंघन न हो इस कारण यहां पहुंचे है।