सड़क की मांगो को लेकर 10 से 15 गांव के ग्रामीण करेंगे आगामी चुनाव का बहिष्कार, रैली निकालने हेतु पत्थलगांव एसडीएम को ज्ञापन
जमरगी (बी) मोड से बनगांव (बी) एन0एच0 43 तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क को दी पहली प्राथमिकता
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। आगामी विधानसभा चुनाव समीप आने के साथ ही अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मांगों को लेकर विरोध का हलचल शुरू होने लगा है। यह ताज़ा मामला पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांसाबेल क्षेत्र का है। मूलभूत सुविधाओं से नाराज ग्रामीणों ने सडक बनवाने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने आज पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को आगामी 6 अक्टूबर को पत्थलगांव के मंडी से लेकर तहसील तक शांति तरीके से रैली निकालने हेतु आवेदन सौपा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान ग्रामीणों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह कट जाता है। इस मामले में प्रशासन के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों का भी समय-समय पर ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला। इससे आमजन खामियाजा भुगतने को मजबूर है।
उनके द्वारा दिये आवेदन में लिखा है कि उपरोक्त विषय अंतर्गत लेख है कि ग्राम जमरगी (बी). झिंगरेल, रेडे बिच्छीकानी, माकरघुवा, गारासर्वर, डीपापारा, कुरकुटनाला, भदरापारा, बसंतपुर, कासीपारा, गिरजापास, चिट्टीचाप, गाझीपारा, गांडाबहरी, जुनाडीह थानपारा दुद्धरूपारा, बनगांव (बी) सडक की मांग को लेकर सड़क निर्माण संबर्ध मोर्चा के बैनर तले चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया गया है, आज तक शासन, प्रशासन के द्वारा सड़क स्वीकृति का कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है जिससे क्षेत्र के लगभग दर्जन गांव से 1000 महिला पुरुष रैली का आयोजन किया गया है। अतः सादर आपकी रैली की सूचना प्रोषित करते है। इसमें जमरगी (बी) मोड से बनगांव (बी) एन0एच0 43 तक लगभग 10 किलोमीटर पहली प्राथमिकता है।
इन ग्रामीणों की मांग है कि गांव में छोटे बड़े लगभग 15 रोड की मांग तेज हो गईं हैं, जिसमें सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के मांगे बिंदुवार इस प्रकार हैं
जमरगी बी मोड़ से बनगांव बी nh 43 तक लगभग 10KM, झिंगरेल से रेड़े लगभग 2 KM, झिंगरेल से पेमला लगभग 3 K M, पेमला के भंवरापारा से सराईटोला के बरपारा, रेड़े से सराईटोला के बरपारा तक 4K M (6) चटीढाप से बनगांव बी के बैजगापारा तक लगभग 3 KM, रेड़े से गोढ़ी बी तक लगभग 3 KM, हर्राबहार से गिरजापारा तक लगभग 3KM, भंवरापारा से गिरजापारा लगभग 1 KM तक लगभग 4 KM, हर्राबहार चौक से लोकेर गोठान तक 1 KM, जमरगी बी से जूनाडीह तक 4 K M बरपारा से मैन रोड़ SH पहुंच 4K M तक कि मांग है। इनका कहना है कि इस मांग की प्रशासन व नेताओ के द्वारा अभी तक कोई पहल नही की गई है जिसके कारण से आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का फ़ैसला लिया है।
यहां के रहवासी सड़क समिति संघर्ष मोर्चा जमरगी, रेडे, झिंगरेल, बिछीकानी, बनगांव बी के ग्रामीणों का कहना है कि कि हर बार चुनाव के समय राजनीति दलों के नेताओं को हमारी याद आती है। वे यहां आकर आश्वासन दे जाते हैं लेकिन, चुनाव होने के बाद यहां आने की भी जरूरत नहीं समझते हैं। नेता वायदे पूरा नहीं कर ग्रामीणों के साथ छलावा कर रहे हैं। इससे ग्रामीण ठगा महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन सौपने आने के दौरान ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर मतदान का भी बहिष्कार करने की बात कही।
वही इस मामले पर पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि वहां के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा है, जिसे अपने उच्चाधिकारियों को सम्प्रेषित करने की बात कही है।