टला बड़ा सड़क हादसा, सामने से आ रही ट्रक को साइड देते वक्त अनियंत्रित होकर घर में घुसी यात्री बस, घर का एक सदस्य घायल, अस्पताल में भर्ती
पत्थलगांव । पत्थलगांव -अम्बिकापुर मुख्य मार्ग के मुडेकेला के समीप रायगढ़ से अंबिकापुर होते हुए सासाराम जा रही राजहंस नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर घर मे घुस गई ।घटना देर रात की बताई जा रही है । इस हादसे में घर के एक सदस्य बुरी तरह घायल हो गया है । जिसे सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
दरअसल मुडेकेला निवासी विजय मिस्त्री के पुत्र दिलीप घर मे सो रहा था. इसी बीच रायगढ़ से अम्बिकापुर की तरफ सवारी लेकर जा रही राजहंस बस सामने से आ रही एक तेज गति की ट्रक को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसी। घटना के वक्त घर के अंदर परिवार के सदस्य सो रहा था। बस की घर के दीवाल को जोरदार टक्कर लगने से घर के अंदर सो रहे दिलीप के ऊपर दीवाल गिर गया उसे बेहोशी हालत में सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है । बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है, हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वही बस में मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया ।