जमीन विवाद में दो लोगों की मौत के बाद शहर में तनाव की स्थिति, मृतक के परिजनों ने लाश रखकर किया चक्का जाम, गिरफ्तारी की उठी मांग

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जमीन विवाद में दो लोगों की मौत के बाद शहर में तनाव की स्थिति, मृतक के परिजनों ने लाश रखकर किया चक्का जाम, गिरफ्तारी की उठी मांग

जमीन विवाद में दो लोगों की मौत के बाद शहर में तनाव की स्थिति, मृतक के परिजनों ने लाश रखकर किया चक्का जाम, गिरफ्तारी की उठी मांग

लगभग चार घंटे तक आवागमन रहा पूरी तरह बाधित, समझाईश के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई शुरू

पुलिस प्रशासन ने मामले में पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई का किया स्थानांतरण 





पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पाकरगांव रूपापारा जमीन विवाद में हुवे खूनी संघर्ष में चोकरो यादव व पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को शहर में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने सड़क पर लाश रखकर विरोध शुरू कर दिया। 

मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रांजल मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुवे आसपास के थानों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया और जाम हटते तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सूचना के अनुसार आनन फानन में पुलिस द्वारा सन्देह पर कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है। पुलिस व प्रशासन के समझाईश के लगभग 4 घण्टे बाद सड़क से शव को हटाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

इसी दौरान प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का स्थानांतरण कर दिया। लगभग चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद आखिरकार चक्का जाम समाप्त हुआ और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो सकी। मौके पर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा,एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, विजय सिंह राजपूत,कोमल नेताम तीनों एसडीओपी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom