राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया जाएगा स्मरण

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया जाएगा स्मरण

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता और अखंडता के संकल्प का किया जाएगा स्मरण

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में होंगे विविध कार्यक्रम

एकता दिवस पर एसडीओपी ध्रुवेश के नेतृत्व में पुलिस जवानों व छात्रों ने दौड़ लगाकर दी राष्ट्रीय एकता की मिसाल 





पत्थलगांव। भारत के लौह पुरुष एवं देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रदेश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाएगा।

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा इस दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गृह विभाग को इस आयोजन का नोडल विभाग घोषित किया गया है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकायों में पूर्वान्ह 10.30 बजे राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को “राष्ट्रीय एकता शपथ” दिलाई जाएगी।

राज्य शासन ने सभी विभागों, जिलों और शासकीय संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर निर्धारित गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि सरदार पटेल के आदर्शों और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-सामान्य तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जा सके।

इसी क्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार की भोर में पत्थलगांव की सड़कों पर देशभक्ति और जोश का अनोखा संगम देखने को मिला। रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिस विभाग के जवानों ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर मैराथन दौड़ आयोजित की और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समरसता का सशक्त संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने उपस्थित पुलिस जवानों, पीटीआई और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी 565 रियासतों में बंटा हुआ था, लेकिन सरदार पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से इन सभी को एक सूत्र में पिरोया। वे भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। आज हमें भी उनके आदर्शों पर चलकर समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।उन्होंने छात्रों से प्रेरणादायक अपील करते हुए कहा कि मोबाइल से दूरी बनाएँ, स्वस्थ रहें और जीवन में अनुशासन को अपनाएँ। एसडीओपी ने युवाओं को फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अच्छी बॉडी के साथ इंप्रेशनल पर्सनालिटी ही सच्ची पहचान है।इस दौरान थाना प्रभारी विनीत पांडे, पीटीआई अनिल श्रीवास्तव, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।

छात्रों ने एसडीओपी के उद्बोधन से प्रभावित होकर देशभक्ति के नारों के साथ दौड़ लगाई। माहौल एकता, उत्साह और राष्ट्रीय गौरव की भावना से गूंज उठा।अंत में एसडीओपी डॉ. जायसवाल ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को और मजबूत करते हैं।उन्होंने उपस्थित छात्रों को प्रशस्ति पत्र देने की बात कही।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom