आपसी जमीनी विवाद में दो अलग अलग पक्षों के लोगों की टांगी से हमले में हुई निर्मम हत्या, पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी
जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र में गुरूवार की रात आपसी जमीनी विवाद में दो अलग अलग पक्षों के लोगों की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई है। यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव की है। ये वारदात इतनी नृशंस थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी। वहीं पत्थलगांव पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पहुंच दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के मर्चुरी कक्ष में रखवाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में ये मामला सामने आया है कि इन दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि नागवंशी समाज को सुकबासु होने के कारण उन्हें वहां रहने व गुजर बसर के लिए सरकारी जमीन आबंटित किया गया था जिसे कूटरचना से पट्टा हासिल कर लिया गया था। कई बार इन लोगों की बैठकर विवाद सुलझाने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शासकीय जमीन का पट्टा बनवा लेने के कारण इनका विवाद लंबे समय से चल रहा था। लेकिन गुरुवार की रात करीब 9 से 10 बजे अचानक इनके बीच के विवाद की स्थिति काफी हद तक बिगड़ गई। एक पक्ष के आदमी ने पहले दूसरे पक्ष के घर जाकर दरवाजे पर दस्तक दी उसके निकलते ही उसपर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई, इसके पश्चात उनके पक्ष के लोगों ने भी हमलावर के ऊपर टांगी से हमला कर दिया जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई। एक पक्ष के मृतक का नाम चकरो यादव,पिता भगवानों 52 साल पाकरगांव रूपापारा बैगापारा निवासी है। दूसरे पक्ष के मृतक का नाम पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी बताया जा रहा है। घटना के बाद पत्थलगांव पुलिस व एफएसएल की टीम आज घटना स्थल पहुंच कर घटना की जांच करेगी। और लोगों से पूछताछ कर वास्तविक कारणों का पता करेगी।





 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
