तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकराई, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत
पत्थलगांव/कोतबा। कोतबा चौकी क्षेत्र में एक बाइक सवार के अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के कारण बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना कोतबा चौकी क्षेत्र के फिटिंगपारा के पास की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतबा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान रायगढ़ जिला के लैलूंगा निवासी चाहत पैंकरा,पिता आनद पैंकरा, उम्र 27 ,लैलूंगा के पाकरगाँव का है। वह आने बाइक क्रमांक सीजी13एस9888 से
कोतबा तरफ आया था। घर वापसी के दौरान ये हादसा हुवा है। यह घटना देर रात या भोर की है यह अभी सपष्ट नही हो पाया है क्योंकि पुलिया से नीचे गिर जाने के कारण इसपर किसी की नजर नही पड़ी थी, सुबह पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को मिली।







