जशपुर मे एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पुनीत सागर अभियानके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

जशपुर मे एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पुनीत सागर अभियानके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

जशपुर मे एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पुनीत सागर अभियानके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

 "एनसीसी  कैडेट्स ने विश्व पर्यावास दिवस मनाया" 




  जशपुर -- शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर छत्तीसगढ़ में कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत छग 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के निर्देशानुसार विश्व पर्यावास दिवस 2023 (WORLD HABITAT DAY) मनाया गया इस अवसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय  रक्षित ने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए बताया विश्व पर्यावास दिवस  संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अक्टूबर के पहले सोमवार को  विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1985 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी इसके बाद से इसके लिए हर साल अलग-अलग थीम्स तय की जाती है इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य इंसानों के मूल अधिकारों की पहचान करना और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना है आवास की मूल अधिकार को बढ़ावा देने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है वर्ल्ड हैबिटेट डे की थीम "माइंड द गेप लीव नो वन एंड प्लेस बिहाइंड" रखी गई है इस बार शहरों और मानव बस्तियों में बढ़नी असमानताओं और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है दरअसल हुई समस्याएं हैं जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा ट्रिपल सीएस,(TRIPLE  CS) यानी कोरोनावायरस (कोविड19), क्लाइमेट यानी जलवायु क्राइसिस यानी संकट के कारण बढ़ गई है इन तीनों के कारण गरीबों को कम और खत्म करने का काम में बाधा आई है शहरी गरीबी और असमानताओं से निपटने क्यों अर्जेंट ग्लोबल प्रायोरिटी यानी तत्काल वैश्विक प्राथमिकता मानता है जैसे-जैसे शहरों का विकास हो रहा है और तेजी से आर्थिक केंद्र बनती जा रहे हैं अब प्राप्त योजना और संसाधनों की कमी ने बड़ी समस्याओं को जन्म दिया दे दिया है। 




  महाविद्यालय के एन सी सी के कैप्टन डॉ ए आर पैकरा ने बताया कि पहली बार विश्व पर्यावास दिवस 1986 में मनाया गया था तब नैरोबी ने मेजबानी की थी उस साल "शेल्टर इज माई राइट "यानी आश्रय मेरा अधिकार है इस दिन की थीम थी 1989 में यूमन  सेटेलमेंट्स प्रोग्राम ने "द हैबिटेट स्कॉल आप आनर अवार्ड "देने की शुरुआत की थी।

 "निराश मत हो मेरे दोस्त, आज उनका है, लेकिन भविष्य हमारा है " 

आश्रय के मूल अधिकार को समझने के लिए विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है पृथ्वी पर रहने वाले हर व्यक्ति को अच्छे घर का हकदार हैं  । पर्यावास दिवस के उपलक्ष पर पुनीत सागर अभियान एवं स्वच्छता अभियान बाकी नदी के जल स्रोत में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे एवं सीनियर डिवीजन के एनसीसी एस डी/एस डब्लू कैडेट्स शिवकुमार यादव, विक्की राम, प्रांजल यादव, रितिक केरकेट्टा, निकिता कुजूर, निशा सन्यासी, अनुरिमा भगत, दीपिका विश्वकर्मा, जितवाहन साय, दयावती बाई, दुर्गा भगत, तेजल भगत, पूर्णिमा बाई,ग्रेस तिर्की, एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन एआर पैकरा उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom