पत्थलगांव सड़क किनारे सेड पर पुलिस के जैसा वर्दी पहने हुवे नशे में धुत पड़ा शख्स, रिवाल्वर का कवर कमर पर, लोगों ने तत्काल थाने में दी सूचना, पुलिस पहुँच ले गई थाने.....
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर में कल देर शाम अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला, जहां सड़क किनारे पुलिस के जैसा वर्दी पहने शख्स ने नशे में धुत होकर सड़क किनारे सेड के नीचे पड़ा हुआ दिखाई दिया। वहीं लोग तो सदमे में तब आये जब उसकी कमर में रिवाल्वर का कवर दिखाई दिया। कहीं उसके साथ गलत न हो या उसके हथियार का दुरूपयोग न हो समझ लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी, सूचना पर पुलिस वहां तत्काल पहुँच उसे थाने ले गई और इसपर आगे कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लांजीया पारा जाने वाले सड़क पर कल शाम करीब 6.30 बजे पुलिस के जैसे वर्दी पहने हुई धूत होकर सोया हुआ था, जिसे लोग दूर से देखा तो पहले पुलिस के अधिकारी जैसा दिखाई दे रहा था क्योंकि उसके कमर में रिवाल्वर का कवर भी दिखाई दे रहा था। उसके साथ गलत न हो करके नगर के वयापारी मुकेश अग्रवाल ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, पुलिस तत्काल वहां पहुंच देखा तो वह एक बहरूपिया निकला जो अधिक नशा करने के कारण धूत होकर वहीं सो गया था। नशे में धुत वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उसे थाना लेजाकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि कल शाम फोन से सूचना मिली थी कि पुलिस की वर्दी जैसा पहन कोई नशे में पड़ा हुआ है जिसे थाने ला पुलिसिया कार्रवाई करने की बात कही है।
वहीं दूसरी ओर देखा जाये तो ऐसे में कानून का पालन कराने वाले व आमजनों की रक्षा करने के लिए पहनने वाले वर्दी का गलत इस्तेमाल होता या दुरुपयोग होता नजर आ रहा है। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जाये तो युवक वर्दी से मिलता जुलता ऐसे कपड़े ले लेते है जिसे देख समझ मे नही आता कि वह कोन है। यह भी देखा जा सकता है कि अधिकांश कपड़ों के दुकानो में ऐसे कपड़े आसानी से मिल जाते है जो कि सरासर गलत है। आसानी से मिलने के कारण कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इसका गलत उपयोग होता देखा या सुना जा सकता है। इस पर भी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
कुछ ये है नियम:-
कंपनियों में नियोजित सिक्योरिटी गार्ड व निजी संस्थानों की सुरक्षा में लगे गार्ड व चौकीदारों के पुलिस व सेना से मिलते-जुलते वर्दी या प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब ऐसा करने वालों को 6 माह की जेल हो सकती है।
क्योंकि शासन ने पुलिस व सेना की वर्दी समेत प्रतीक चिन्हों का अनुचित उपयोग रोकने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 49 लागू की है। जिसमें पुलिस वर्दी के अनाधिकृत उपयोग करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। इसके तहत पुलिस की वर्दी पहनना या उससे मिलती-जुलती वर्दी पहनकर प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल करना अपराध माना जाएगा। जिसमें 6 माह से अधिक की सजा या अर्थदंड अथवा दोनों सजा हो सकती है।