भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना ,आरती के साथ ध्वजा यात्रा से हुआ अग्रसेन जयंती का भव्य शुभारंभ
अग्रसेन चौक के साथ नगर का हृदय स्थल चौक खूबसूरत झालरों एवं अग्रसेन ध्वजा से पटा
अग्रसेन चौक की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर कर रही आकर्षित
पत्थलगांव। पत्थलगांव में निर्मित अग्रसेन चौक पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ,नवयुवक समिति अध्यक्ष हैप्पी गर्ग द्वारा भगवान अग्रसेन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भगवान अग्रसेन जी की आरती के साथ भगवान अग्रसेन जी का जय घोष के साथ ध्वजा यात्रा जो अग्रसेन चौक से बाजे गाजे के साथ भारी अग्र बंधु की उपस्थिति मेंअग्रसेन चौक से निकलकर अग्रसेन भवन पहुंची जहां अग्रसेन जयंती का अग्रवाल सभा अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल संरक्षक पवन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया एवं आज से ही अग्रसेन जयंती में होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद एवं प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ मीठा बनाओ प्रतियोगिता से किया गया है ।आज के अग्रसेन जयंती शुभारंभ के मौके पर पत्थलगांव अग्रवाल समाज के महिलाएं, पुरुष ,बच्चे काफी उत्साह के साथ एक ही कलर के परिधान पहने नजर आए। पूरा नगर अग्रसेन भगवान की जय के नारों के साथ गुंजायमान होता रहा।
अग्रसेन जयंती मनाने हेतु नगर का हृदय स्थल चौक खूबसूरत ढंग से सजाया गया है जहां अग्रसेन जी के ध्वज लहरा रहे हैं।पूरा अग्रसेन चौक रंगीन झालरों से भव्य एवं अलौकिक रूप से सजाया गया है जिसकी छटा देखते ही बन रही है।
आज आईपीएल की तर्ज पर अग्रसेन नवयुवक समिति द्वारा इस साल अग्रसेन आईपीएल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों का आक्शन किया जावेगा इस वर्ष आईपीएल विशेष आकर्षण का केंद्र है ।