सड़क किनारे घूम रहे शिक्षक को नशे में धुत बाइक सवार ने मारी ठोकर घायल शिक्षक की मौके पर मौत, बागबाहर थाना क्षेत्र का मामला
बागबहार । बागबहार- कोतबा मुख्यमार्ग के मयुरनाचा के समीप सड़क के किनारे घूम रहे लेक्चरर को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. इस घटना में लेक्चरर की मौके पर मौत हो गई। घटना करीब रात 8:00 बजे की बताई जा रही है . दरअसल सारँगगढ़ निवासी लेक्चरर मुनिराम भारद्वाज बागबहार हाई स्कूल बालक शाला में लेक्चरर के पद पर पदस्थ है । वह बुधवार की शाम करीब 8 बजे अपने मित्रों के साथ सड़क के किनारे घूम रहे थे. इसी बीच नशे में धुत बाइक सवार युवक ने लेक्चरर मुनिराम की पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे मुनिराम सड़क पर गिर गया। जिससे सर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई । फिलहाल बागबहार पुलिस ने 108 की मदद से शव को बागबहार स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी कक्ष में रखवा दिया है । दुर्घटनाकारित बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई । बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।