खुले आम खुड्खुडिया खेला रहे दो लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुड़खुड़िया पट्टी, झंडी-मुंडी जब्त

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

खुले आम खुड्खुडिया खेला रहे दो लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुड़खुड़िया पट्टी, झंडी-मुंडी जब्त

खुले आम खुड्खुडिया खेला रहे दो लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुड़खुड़िया पट्टी, झंडी-मुंडी जब्त



पत्थलगांव। दिनांक 23/11/2023 को जरिये मोबाईल फोन द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गाला इन्द्रानगर मेला स्थल में आम रोड़ किनारे बिजली पोल के स्ट्रीट लाईट में रूपये पैसे का दांव लगाकर चिन्ह प्रतीक के माध्यम से खुड़खुड़िया नामक जुआ खेला जा रहा है कि सूचना पर हमराह ASI नशीरूद्दीन, प्र0आर0 107, आर0 558, 383 के साथ अधि0 वाहन से ग्राम गाला इन्द्रानगर मेला स्थल रवाना हुये। जो जुआड़ियान ग्राम गाला इन्द्रानगर मेला स्थल में आम रोड़ किनारे बिजली पोल के स्ट्रीट लाईट में दो व्यक्ति खुड़खुड़िया पट्टी, गोटी से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर लोगों को जुआ खेला रहा था।  जो मौके पर उपस्थित गवाहों को तलब कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के खुड़खुड़िया पट्टी, गोटी से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खेलाने व खेलने वालों को घेराबंदी कर दबिश देकर रेड किया। जो जुआ खेलने वाले पुलिस को आता देखकर भाग गये तथा खुड़खुड़िया खेलाने वाले को पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम  1. कीर्तन देहरी पिता भावेश्वर देहरी उम्र 65 वर्ष साकिन गाला संजय पारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) 2. गंगा राम पिता घासी राम उम्र 46 वर्ष साकिन गाला गोपीपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) बताये। मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर थाना वापस आकर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। 

उनसे नगदी रकम 5160 रूपये तथा प्लास्टिक की खुड़खुड़िया पट्टी जिसमें झंडी-मुंडी, ईंटा, चिड़ी, हुकुम (पान) पत्ती का प्रतीक चिन्ह बना हुआ है, तथा 06 नग प्लास्टिक की गोटी जिसमें झंडी-मुंडी, ईंटा, चिड़ी, हुकुम (पान) पत्ती का निशान प्रतीक चिन्ह बना हुआ है, एक नग बांस का टोकरी, 02 नग गमछा जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 23/11/2023 के क्रमशः 23:20, 23:30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कीर्तन देहरी एवं गंगा राम साथ में मिलकर जुआ खेला रहे थे जिस कारण उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 की धारा 6 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को हिरासत में लिया गया, मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर थाना वापस आकर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom