पत्थलगांव। पत्थलगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पत्निया रखने के कारण दुखी पति ने अपनी जिंदगी समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पत्थलगाव पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है औऱ आगे की कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश यादव पिता उमाशंकर यादव उम्र 38 वर्ष निवासी दीवानपुर सुगापारा ने दो शादी की थी। वह बड़ी पत्नी के साथ अपने घर पर रहता था, जबकि उसकी छोटी पत्नी अपने मायके में रहती है। बताया जा रहा है कि दो पत्नियों को रखने के कारण वह हमेशा चिंता में रहने लगा था और शराब का आदि हो चुका था। जिसकी वजह से उसने आज अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। परिजनों ने थाने में लिखवाया है कि कल शाम 7:00 बजे वह अपने दोस्त दोस्तों के साथ देखा गया था। सुबह 6.30 बजे जब दिशा मैदान जाते वक्त एक ग्रामीण ने खेत में स्थित करंज पेड़ से उसकी लटकी हुई लाश देखी, लाश देखते ही यह बात गांव में पूरी तरह से फैल गई। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगाव थाने में दी। पत्थलगाव पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आगे कार्रवाई में जुटी है।