जोगपाल का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुवे मंत्रमुग्ध
दिनांक 4 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव ने अपना 14वां वार्षिकोत्सव समारोह 'नवरंग' मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पत्थलगांव गुरुद्वारा के ज्ञानी जी श्री त्रिलोचन सिंह जी और पत्थलगांव के प्रख्यात पुजारी पंडित राम भगत शर्मा जी के साथ शहर के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने नृत्य , नाटक से लोगों का मन मोह लिया एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए सभी तरफ तालिया की गूंज ही सुनाई दे रही थी ।कार्यक्रम में सभी कक्षाओं में आए प्रथम द्वित्तीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके माता पिता के साथ मेडल से सम्मानित किया गया और विधालय की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को दिए जाने वाले खास पुरस्कार भी दिए गए।
जिसमें सबसे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर क्लास 11th सुरभि गुप्ता, पिता श्री राजेश कुमार गुप्ता, माता श्रीमती सोनी गुप्ता को दिया गया। फुल अटेंडेंस के लिए कक्षा तीसरी के प्रिंस सुमन, पिता मिस्टर कलाराम सुमन और माता श्रीमती मालती सुमन को दिया गया ,बेस्ट क्लास ऑफ़ द ईयर कक्षा छठवीं क्लास टीचर श्रीमती रीमा प्रसाद को दिया गया। बेस्ट हाउस के लिए सतलुज हाउस ( कैप्टन श्रीमती रीमा प्रसाद , रोहित मल्होत्रा, पायल शर्मा) को दिया गया। जोगपाल के कई विद्यार्थियों ने खेल खेलकूद मैं अपना विशेष स्थान बना लिया है जिसमें क्लास 12th के आर्यन पटेल इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट इन कराते,पिता श्री राजेश पटेल, माता श्रीमती गीता पटेल ,कक्षा 10thभास्कर पाठक नेशनल पार्टिसिपेट इन रेसलिंग पिताश्री मनोज पाठक, माता श्रीमती मधुपाठक कक्षा नाइंथ की भूमिका खुंटिया नेशनल पार्टिसिपेट इन रेसलिंग पिता श्री निर्मल खुंटिया माता श्रीमती सीमा खुंटिआ को मेडल देकर सम्मानित किया गया इनके अलावा और कई क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है इन सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता सबको सम्मानित किया गया स्कूल के डायरेक्टर सर मिस्टर सरणजीत सिंह भाटिया ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षक और माता-पिता दोनों का सहयोग जरूरी होता है, इसलिए बच्चों को कम उम्र में बाहर पढ़ने ना भेजे जैसे संदेश संदेश दिए और उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 70-80 बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वे पढ़ना चाहते हैं उनकी मदद जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव और कासाबेल दोनों जगह की जा रही है। सभी अतिथियों ने भी अपने भाषण में बच्चों की पढ़ाई पर माता पिता के साथ पर बाल दिया । इस कार्यक्रम में स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, शिक्षक शिक्षिकाएं ,स्कूल के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा इस तरह कार्यक्रम सफलता मिली पूर्वकसंपन्न हुआ ।