छत्तीसगढ़ बोर्ड का कर्मचारी बोल रहा हु आप 2 विषय में फेल हो, सूरजपुर की 10वी की छात्रा हुई ठगी का शिकार, गवाये अपने पैसे....
पुलिस अक्सर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरुक करती है। लेकिन कई बार जागरुक होने के बाद भी ठगों के जाल में आम जनता फंस जाती है।
इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड का कर्मचारी बताकर ठग ने 10वीं की छात्रा को 2 विषय में फेल बताकर 4500 रुपए ट्रांसफर करा लिए। जब छात्रा को फर्जी कॉल की चेतावनी की जानकारी मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत की है। मामला सुरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल का अफसर बनकर ठगी :थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक प्रेमनगर थानाक्षेत्र निवासी की बेटी ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी। 9 अप्रैल को पिता के फोन पर एक कॉल आया। जिसमें सामने वाले शख्स ने खुद को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अधिकारी बताया। इसके बाद इनकी बेटी की सारी जानकारी फोन पर दी गई। जब परिवार वालों को यकीन हो गया कि फोन माध्यमिक शिक्षा मंडल से ही आया है तो फोन करने का कारण पूछा गया। इस पर फोन पर बेटी का रिजल्ट शेयर किया गया। जिसमें ये बताया गया कि वह दो विषय मे फेल है। यदि वो पास होना चाहती है तो 4500 रुपए दे दे।
परिवार ने पैसे ट्रांसफर किए :इसके बाद परिवार ने बेटी की भविष्य की चिंता करते हुए 4500 रुपए बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। फिर दूसरी अंकसूची भेजी गई, जिसमें ये कहा गया कि नंबर बढ़ा दिए गए हैं, इसलिए और 3500 रुपए लगेंगे, दोबारा पैसे मांगने पर जब पिता को शक हुआ तो वो सीधे थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
संतोष महतो,एएसपी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट कुछ समय बाद जारी होंगे, लिहाजा ठगों ने स्कूली छात्रों की जानकारी निकालकर उन्हें झांसे में लेना शुरु किया है। यदि आपके नंबर पर भी इस तरह के कॉल आए और पैसों की मांग करें तो तत्काल इसकी जानकारी सायबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने में दें। ताकि ठगी की घटना से बच सके।