जशपुर पुलिस ने सुझबुझ का परिचय देते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रहे यूवक की बचाई जान,
दो घण्टे से अपने गले मे फंदा डालकर आत्महत्या के नियत से बैठा था आम के पेड़ में चढ़कर
मामला मनोरा चौकी के अंतर्गत ग्राम खुखरापाठ मधवा का
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 21.05.24 की दोपहर 02:30 बजे के लगभग ग्राम खुखरापाठ माधवा निवासी एक 24 वर्षीय युवक किसी कारणवश आत्महत्या की नियत से गांव में ही एक आम के पेड़ में 30 से 40 फिट की ऊंचाई में चढ़कर अपने गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था, परिजनों व ग्राम वासियों द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा था, सूचना पर चौकी मनोरा से प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक जगजीवन यादव व रविंद्र पैंकरा मौके पर पहुंच युवक को आत्म हत्या करने से रोकते हुए लगातार दो घंटे तक समझाते रहे। पुलिस के लगातार समझाने पर युवक मान गया और अपने गले से फांसी का फंदा निकालकर पेड़ से नीचे सकुशल उतारा गया एवं पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही काउंसलिंग हेतु सलाह दी गई है।