सयुंक्त शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, 16 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन....

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

सयुंक्त शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, 16 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन....

सयुंक्त शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, 16 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन.... 

युक्तियुक्तकरण से छत्तीसगढ़ की शिक्षा हो जाएगी बर्बाद, बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे प्रभावित और परेशान.....

सभी पदोन्नति के बाद, सेटअप अनुसार युक्तियुक्तकरण का किया जाएगा मांग 



छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 02 सितंबर 2024 के तिथि में राज्य के शालाओं एवं शिक्षकों के लिए युक्तियुक्तकरण किए जाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश को देखें तो इसमें ना ही सेटअप का पालन किया गया है और ना ही नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा के अधिकार कानून का पालन किया गया। यह सिर्फ स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के दिखावा करने के लिए पूरी तरह मनमानी ढंग से बनाया गया है। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि युक्तियुक्तकरण का यह तरीका छत्तीसगढ़ के शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर देगा और इससे शिक्षक बड़ी संख्या में प्रभावित व परेशान होंगे। जैन जी ने आगे कहा कि संघ इस युक्तियुक्तकरण का कड़ा विरोध करते हुए, मांग करता है कि शालाओं में लागू सेटअप के अनुसार समायोजन किया जाए क्योंकि यही नियम और विधान है। प्राथमिक शाला में 60 की दर्ज संख्या में प्रधान पाठक सहित दो शिक्षक जबकि कक्षाएं पाच होती है। वही माध्यमिक शाला में 105 के दर्ज पर प्रधान पाठक सहित चार शिक्षक जबकि यहां विषय आधारित शिक्षण होता है जिसमें 06 विषय होते हैं। वही हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में भी विषय आधारित शिक्षक होते हैं। कम दर्ज वाले शालाओं का एवं एक ही परिसर में संचालित शालाओं का समायोजन से प्रधान पाठक भी बड़ी संख्या में अतिशेष होंगे। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहला मौका होगा जब प्रधान पाठक को अतिशेष बनाया जा रहा है। राजस्व ग्राम के शालाओं को कम दर्ज संख्या का हवाला देकर बंद किया जाना पूरी तरह से अन्याय है। क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य की प्राथमिक व्यवस्था प्रत्येक व्यक्ति और ग्राम के लिए किया जाना सरकार का प्राथमिक दायित्व है। इससे शिक्षा तो बर्बाद होगा ही, शिक्षक प्रभावित और परेशान होंगे ही उसके साथ ही शिक्षकों के पदोन्नति का अवसर लगभग समाप्त हो जाएगा क्योंकि यह युतियुक्तकरण बड़ी संख्या में पद को समाप्त कर देगा और जो बेरोजगार शिक्षक बनने की राह ताक रहे हैं उनके हाथ भी निराशा ही लगेगा। किसी भी राज्य के शालाओं में पदस्थापना उसके स्वीकृत सेटअप के अनुसार ही होता है। यहां छत्तीसगढ़ के शालाओं का सेटअप अलग कहता है और युतियुक्तकरण में अलग नियम बनाया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के शिक्षक काफी हताश, निराश और आक्रोषित है। जिसे देखते हुए इस गंभीर विषय पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जे प्रांतीय कार्यकारिणी की एक आपात बैठक 11 अगस्त 2024 को संपन्न हुआ। जिसमें शामिल समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रमुख, जिला अध्यक्ष, विकासखंड अध्यक्ष  ने एक स्वर में इस युक्तियुक्तकरण को शिक्षा और शिक्षक विरोधी बताते हुए इसका प्रतिकार करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में 16 अगस्त 2024 को संघ द्वारा बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, सचिव स्कूल शिक्षा, संचालक डीपीआई के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मांग किया जाएगा कि सभी पदोन्नति व स्थानांतरण को पहले करने के बाद शिक्षा विभाग के सेटअप के अनुसार युतियुक्तकरण की कार्यवाही की जाए। अन्यथा इस परिस्थिति में संघ इसका विरोध प्रदर्शन, आंदोलन करने को विवश  होगा। 

संघ के उप प्रांताध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर,प्रांतीय संगठन मंत्री बालदेव ग्वाला, जशपुर जिलाध्यक्ष संतोष टांडे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवंती पैंकरा, जिला पदधिकरि- बलराम भगत,सुरेंद्र मिश्रा,रवि प्रकाश मिश्रा,विजय शुक्ला,अनिल यादव, बुधेश्वर नाग,गजराज महानंद,कुंदन गुप्ता,सुधीर बारला,कृति सुरेन, बेलासो तिग्गा, शकील अहमद खान,मोतीलाल भारती,लष्मण मिर्रे,ठाकुर दयाल,हेमंत यादव,प्रफुल्ल पंडा,शंकर दयाल,संदीप भगत,भुनेश्वर सूर्यवंशी,पवन कुलदीप, ब्लॉक अध्य्क्श-विनोद साहू,बालदेव गवाला,हेमंत पैंकरा,सीलन साय, सबेद यादव,वाशिम अली ने जिला जशपुर के समस्त शिक्षकों से 16 अगस्त 2024 के ज्ञापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर राज्य सरकार को कड़ा संदेश देने का आह्वान एवं आग्रह किया है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom