ब्रेकिंग पत्थलगांव : कपड़ा दुकान में नगदी रुपयों सहित साड़ी के बंडलों की हुई चोरी, गल्ला तोड़कर हजारों की नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
पत्थलगांव। पत्थलगांव अम्बिकापुर रोड स्थित बॉम्बे फैशन हॉउस में बीती रात अज्ञात चोरों ने नगदी समेत साड़ी के बंडलों की चोरी कर ली है। सूचना पर थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, साइबर सेल के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के द्वारा सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बारिकी पर नजर रख चोरो की जांच पड़ताल की जा रही है।
दरअसल रात्रि 12 बजे के बाद घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। देर रात अज्ञात चोरों द्वारा घर की छत का दरवाजा तोड़कर दुकान में प्रवेश करके गल्ले को झटके से तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपयों को चोरी करने के पश्चात एक दर्जन से अधिक साड़ियों को उठाते हुए वापस ऊपर छत पर ले जाया गया और डब्बे से साड़ियों को निकालकर खाली डब्बों को उपर छत पर ही छोड़कर रफूचक्कर हो गया। जब शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दुकान के संचालक द्वार उठकर काउंटर में खड़े होकर पेपर पढ़ने लगे तो उनका ध्यान गल्ले की ओर गया इस दौरान वे गल्ले का लॉक टूटा हुआ देखकर हैरान रह गए। वहीं घर के लोगों द्वारा थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया गया है। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा मुआयना करते हुए घटना की जांच बारीकी से की जा रही है एवम सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।