छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने मनाया बर्थडे, क्लास रूम में ही किया बीयर पार्टी का आयोजन
बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब हो रहा सोशल मीडिया में वायरल
कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का किया गठन
हाई कोर्ट ने भी हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई छात्राओं की बीयर पार्टी को लेकर अपनाया सख्त रुख
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने क्लास में बीयर पार्टी का आयोजन किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की है। हालांकि पूछताछ में छात्राओं ने कहा कि उन्होंने बीयर नहीं पी थी। छात्राओं ने जांच दल को बताया कि उन्होंने वीडियो बनाते समय मौज-मस्ती के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन उन्होंने बीयर नहीं पी।
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव में स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीने का कथित वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था। 29 जुलाई को हुई इस कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, यह तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
हाई कोर्ट ने मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई छात्राओं की बीयर पार्टी को लेकर सख्त रुख अपनाया है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई है और सवाल उठाए हैं कि स्कूल के क्लासरूम में बीयर की बोतल कैसे पहुंची। कोर्ट ने स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर गंभीरता से सवाल उठाते हुए शिक्षा विभाग को इस मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।
बता दें कि यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा हायर सेकेंडरी स्कूल का है जहां 29 जुलाई को 12वी क्लास की एक छात्रा का जन्मदिन मनाया गया। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की। इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। वायरल तस्वीर में छात्राओं के हाथों में समोसे, स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक, डिस्पोजल और बीयर की बोतलें दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद हंगामा हुआ।
एबीईओ एसआर टंडन ने कहा कि जांच के दौरान प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों, छात्राओं, प्राचार्य और स्थानीय लोगों के बयान लिए गए। शुरुआती जांच में 29 जुलाई को स्कूल में बीयर पार्टी होने की पुष्टि हुई। स्कूल परिसर में धूम्रपान और मद्यपान प्रतिबंधित होने के बावजूद क्लास रूम में छात्राओं के बीयर लेकर आना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है। जांच प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।