पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा ढोठोपहरी चट्टान के पास बैल को मारकर मांस बना रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा ढोठोपहरी चट्टान के पास बैल को मारकर मांस बना रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थ एसआई अर्जुन यादव को दिनांक 02.09.2024 को थाना में मोबाईल फोन से सूचना मिली कि ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा ढोठोपहरी चट्टान के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा एक बैल को मारकर मांस बना रहे हैं। सूचना पर हम0 स्टाफ आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आशीषन टोप्पो, आर.558 तुलसी रात्रे के मौका पहुंचने सूचना सही पायी गई । मौके पर प्रार्थी विनय सारथी के रिपोर्ट पर देहाती नालसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। ।
प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं ग्राम गुतुरमा थाना सीतापुर का रहने वाला हु। दिनांक 02.09.2024 को मैं अपने घर का बकरा को ढूंढने के लिए सुरेशपुर ठेलूपारा ढोठोपहरी चट्टान तरफ गया था, दिन करीब 10:30 बजे चट्टान के पास कुछ लोग एक मवेशी को मारकर मांस बना रहे थे। जो मुझे देखकर भागने लगे तो मैं राजू तिर्की, कलेश्वर, जंगसाय जो ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा के हैं जिन्हें देखकर पहचान लिया एवं अन्य लोग भी थे जो मुझे देखकर भाग गये। तब मैं नजदीक जाकर देखा तो एक सफेद रंग के बैल को मारकर मांस बनाने के लिए एक तरफ की चमड़ी को उतारे थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर उक्त आरोपीयों के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 325,3(5)BNS तथा छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0-2004 की धारा 4,10 का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी में अप.क्रं.0/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मौके पर धारा 179 BNSS का नोटिस जारी कर गवाह 1.गंगा राम, 2. शैलेन्द्र सारथी को तलब किया गया जिन्हें घटना के सबंध में बताकर विवेचना कार्यवाही में सहयोग करने हिदायत दिया गया। विवेचना के दौरान उक्त मृत बैल सफेद रंग को पहचान करने हेतु ग्रामीणों को तलब किया गया जो दयालू कुजूर पिता गंझू कुजूर उम्र 45 वर्ष साकिन सुरेशपुर ढेलूपारा द्वारा अपना बैल होना पहचान कर बतलाया जिसे दिनांक 31.08.2024 को गांव के राजू तिर्की के पास बिक्री करना बतलाया जिसकी उक्त मृत बैल का मौके पर पहचान पंचनामा तैयार किया गया। घटना स्थल से एक मृत बैल सफेद रंग जिसका शरीर का आधा हिस्सा का चमड़ा उतरा हुआ है, तथा पिछले दोनों पैर के बीच कटा हुआ है तथा वहीं बगल में एक लोहे का चाकू तथा एक नीला आसमानी रंग प्लास्टिक बाल्टी तथा एक सफेद रंग का प्लास्टिक बाल्टी को मुताबिक जब्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। मृत मवेशी बैल का पी.एम. कराने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय पत्थलगांव को तहरीर दिया गया जिस पर घटना स्थल पर ही डाक्टर साहब उपस्थित आकर मृत बैल का पी.एम. किये। उक्त जब्त मृत बैल शीघ्र नष्ट होने योग्य सम्पति होने से मौके पर दफन पंचनामा तैयार कर मृत बैल को गडढा खोदकर दफन कराया गया।