छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का हुवा रिजल्ट घोषित
छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है। इस लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दर्ज हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही रिजल्ट चेक करने के लिए पीडीएफ वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती रिजल्ट के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर जाएं.
वेबसाइट पर Notice Board सेक्शन में जाएं.
नोटिस बोर्ड में Press Release – Final Result of Subedar/Sub Inspector Cadre / Platoon Commander Recruitment -2021. लिंक मिलेगा.
इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट है.
इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर लें
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट में कुल 959 सफल उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इस तरह से अब 975 पदों के मुकाबले 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पदानुसार सूबेदार के 57 पदों, एसआई के 577 पदों, एसआई (विशेष शाखा) के 69 पदों, प्लाटून कमांडर के 247 पदों, एसआई (फिंगर प्रिंट) के 2 पदों, एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1 पद, एसआई (कंप्यूटर) के 5 पदों, एसआई (रेडियो) के 1 पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रिक्त रखा गया है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।