छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जल्द ही नया रायपूर में बने नए सीएम आवास में हो सकते शिफ्ट
मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच की 3 दिनों से विशेष पूजा-अर्चना
राज्यपाल रमेन डेका भी सीएम के सेक्टर-24 नया रायपुर स्थित निवास के गृह प्रवेश पूजा कार्यक्रम में हुवे शामिल
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जल्द ही नया रायपूर में बन रहे नए सीएम आवास में शिफ्ट हो सकते हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सीएम साय ने अपने पूरे परिवार के साथ नए बंगले में मां की पूजा-अराधना की है। इसके बाद प्रदेश में यह चर्चा तेज हो गई है कि सीएम जल्द ही अपने नए घर में प्रवेश कर सकते हैं। विष्णुदेव साय इस नए बंगले में रहने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, सीएम ऑफिस या सीएम आवास की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका भी सीएम के सेक्टर-24 नया रायपुर स्थित निवास के गृह प्रवेश पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशिल्या देवी साय भी उपस्थित थीं।
वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस नवरात्र या फिर दीपावली तक सीएम आवास खाली कर सकते हैं।जानकारी के अनुसार, नवा रायपुर स्थिति सीएम आवास का काम पूरा हो गया है। शुक्रवार से नवा रायपुर स्थिति सीएम आवास पर 3 दिन की विशेष पूजा शुरू हुई है। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी मां जसमनी देवी से आशीर्वाद लेकर गृह प्रवेश किया। जिसके बाद माना जा रहा है कि सीएम विष्णुदेव साय जल्द ही नवा रायपुर में शिफ्ट हो सकते हैं। राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहले ही नवा रायपुर स्थिति सरकारी बंगले में शिफ्ट हो गए हैं।
नवा रायपुर स्थिति सीएम आवास की सजावट का काम पूरा हो गया है। नवा रायपुर के सेक्टर 24 में सीएम आवास, मंत्रियों के आवास के साथ विधानसभा अध्यक्ष सहित कुल 14 बंगले तैयार किए जा रहे हैं। सीएम ने नवा रायपुर स्थिति सीएम आवास का निरीक्षण भी किया था। अब माना जा रहा है कि सीएम जल्द ही यहां शिफ्ट हो सकते हैं।
सेक्टर 24 होगा अब मंत्रियों के निवास का ठिकाना
नवा रायपुर के सेक्टर-24 में मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष के बंगले बन गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्रियों के बंगलों का पता अब नवा रायपुर का सेक्टर 24 होगा। जानकारी के अनुसार, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बंगले 2 एकड़ में बनाए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री निवास 8 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है। सेक्टर 24 में मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के अलावा अधिकारियों के लिए 78 बंगले तैयार किए गए हैं। बंगलों में मंत्री और अधिकारियों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री निवास के अलावा प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के बंगले भी बनाए गए हैं। नया रायपुर में बसाहट को बढ़ावा देने के मकसद से मंत्रियों-अफसरों के रायपुर से वहीं शिफ्ट करने की प्लानिंग है।
मुख्यमंत्री निवास के पास ही 13 मंत्री और एक स्पीकर हाउस यानी विधानसभा अध्यक्ष का बंगला तैयार किया गया है। अंदर-बाहर से यह बंगले एक जैसे ही हैं। किसी भी बंगले में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यानी अब मंत्रियों के बीच छोटे-बड़े बंगलों को लेकर कोई विवाद भी नहीं होगा। सभी 14 बंगलों का काम पूरा हो गया है।
पहली बार अफसरों के लिए बने आधा एकड़ में बंगले
राज्य के अफसरों को अभी तक 4000 वर्गफीट तक वाले ही बंगले मिलते आए हैं। रायपुर शहर में भी इसी तरह के बंगले सबसे ज्यादा हैं। देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी में बने बंगलों की साइज तो और भी कम है। राज्य बनने के 23 साल बाद ऐसा हो रहा है। जब अफसरों को बंगले आधा एकड़ यानी करीब 22000 वर्गफीट में बने होंगे। इसमें बड़ा एरिया लॉन का होगा। नवा रायपुर के सेक्टर 18 में अभी 78 अफसर बंगले तैयार हो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ में का नया सीएम आवास करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बना है। सीएम आवास में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। सीएम आवास की सुरक्षा के लिए आवास परिसर में हाइटेक तकनीकी का उपयोग किया गया है। सीएम आवास में प्राइवेट थियेटर, हेल्थ सेंटर, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी।