दो बाइकों की आपस मे हुई टक्कर, एक की मौत तीन घायल पत्थलगांव थानाक्षेत्र की घटना
पत्थलगांव। पत्थलगांव लुड़ेग बागबहार रोड मे धान खरीदी केंद्र के सामने सड़क पर दो बाइकों की आपस मे टक्कर हो गई। इस घटना मर एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक में दो-दो लोग सवार थे जो आपस में तेज गति से टकरा गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 3 दिसम्बर की शाम काडरों निवासी बाबूलाल नाग ओर अजय नाग अपनी बाइक क्रमांक cg13ud6488 में सवार होकर लुड़ेग की ओर काम की तलाश में आये थे। घर वापसी के दौरान धान खरीदी केंद्र के सामने सामने से आ रही बाइक क्रमांक cg14ms9948 के साथ आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाबूलाल नाग पिता भज्जू नाग उम्र 26 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वही अजय नाग समेत तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक ईलाज हेतु पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया उपचार के उपरान्त घायलो को बाहर रेफर करने की सूचना बताई जा रही है। मृतक के परिजनों के सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।