रविवार रात कांग्रेस के राजीव भवन में आयोजित बैठक में किये गये प्रदेश प्रत्याशियों के नाम तय
सूची में नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस की चुनाव कमेटी लगातार बैठकें कर रही हैं। इसी के साथ ही नामांकन प्रक्रिया के लिए कुछ ही समय बाकी हैं। ऐसे में दावेदारों की धड़कनें तेज होती जा रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
रविवार रात कांग्रेस के राजीव भवन में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने की। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रत्याशियों की सूची तैयार होने में रात के ढाई बज गए, और इसे सुबह साढ़े चार बजे जारी किया गया। जिसमें नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है।
वहीं कांग्रेस से पत्थलगाव नगर पंचायत चुनाव के लिये अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस की बैठक में पत्थलगाव नगर पचायत क्षेत्र से दो बार की अध्यक्ष रही ऊवशी सिह को टिकट देने का फैसला किया गया है।