छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने किया 10वीं हाईस्कूल और 12वीं हायर सेकंडरी की मार्च-अप्रैल में होने वाली मुख्य/ परीक्षाओं की समयसारिणी जारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मार्च-अप्रैल में होने वाली मुख्य/ परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल तक चलेगी।
इन परीक्षाओं के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए लगभग 82 हजार छात्रों ने आवेदन दिया है। पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 के लिए करीब एक लाख छात्रों ने आवेदन किया था।
परीक्षा में बैठेंगे करीब 82000 विद्यार्थी
आपको बता दें, ओपन स्कूल की पहली मुख्य परीक्षा में लगभग 82,000 छात्र बैठेंगे। इसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 38,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 44,000 छात्रों ने आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम मुख्य परीक्षा के लिए 20 जनवरी तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
21 अप्रैल तक होगी परीक्षा
राज्य के ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा एक साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। पहले, एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी। पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है। पिछले साल पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी। वहीं, द्वितीय परीक्षा अगस्त और तृतीय परीक्षा नवंबर में हुई।
साल 2025 की यह पहली परीक्षा है। इसमें दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरूआत हिंदी से होगी तथा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित होंगी। इसमें बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक होंगी।
12वी की परीक्षा
26 मार्च हिन्दी
28 मार्च जीव विज्ञान
29 मार्च राजनीति
2 अप्रैल भौतिक विज्ञान
4 अप्रैल गृह विज्ञान
7 अप्रैल रसायन विज्ञान
9 अप्रैल अंग्रेजी
11 अप्रैल लेखांकन
12 अप्रैल गणित
16 अप्रैल इतिहास
17 अप्रैल वाणिज्य
19 अप्रैल भूगोल
21 अप्रैल अर्थशास्त्र
10वीं की परीक्षा
27 मार्च हिन्दी
29 मार्च उर्दू
1 अप्रैल विज्ञान
3 अप्रैल अंग्रेजी
5 अप्रैल गृह विज्ञान
8 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
11 अप्रैल गणित
12 अप्रैल व्यवसाय अध्ययन
15 अप्रैल अर्थशास्त्र
16 अप्रैल मराठी
17 अप्रैल संस्कृत