लापरवाही उजागर:- पीठाआमा उपस्वास्थ्य केंद्र पर नहीं लहराया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश
पत्थलगांव। विकासखंड पत्थलगांव के अंतर्गत ग्रामपंचायत पीठाआमा में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। विभाग की ओर से शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने यहां कर्मचारियों की तैनाती की गई है। परन्तु गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण न करने से ग्रामीण आक्रोशित है।
रविवार को पूरा देश जहां 76वां गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने में लगा हुआ था। साथ ही सरकारी दफ्तरों के अलावा निजी संस्थान व भवनों में तिरंगा फहराया जा रहा था। दूसरी ओर इस उपस्वास्थ्य केंद्र के ग्रील में ताला लटका रहा। ग्रामीण इस सरकारी संस्था में ध्वजारोहण की उम्मीद लगाकर पहुंचे तो जरूर, लेकिन इन्हें बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित देखे गये। ग्रामीणों ने बताया कि जब से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बना है तब से यहां स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा फहराया जाता है। लेकिन इस बार यहां झंडारोहण नही किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है और आक्रोशित भी है।
इस मामले पर पत्थलगांव बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज ने बताया कि वहां दो स्टाफ नियुक्त हैं। महिला स्टाफ जो वर्तमान में मातृत्व अवकाश पर है। 25 जनवरी को सभी को बता दिया गया था कि 26 जनवरी को झंडा फहराना है। परंतु वहां झंडारोहण नही किये जाने का वास्तविक कारण पता करके उचित कार्रवाई की जाएगी।