कोतबा धान खरीदी केंद्र में हुई चोरी, चोरों ने छोड़ी स्कूटी और कट्टे
जशपुर जिले के कोतबा धान खरीदी केंद्र में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई। चोरों ने केंद्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की बोरियां चोरी करने का प्रयास किया। चोरी की भनक लगते ही चोर लगभग 80 धान के कट्टे और एक स्कूटी छोड़कर भाग गए। फिलहाल, चोरी हुई धान की बोरियों की सही संख्या का पता केंद्र में रखी बोरियों की गणना के बाद ही लगाया जा सकेगा। कोतबा पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
प्रबंधन की लापरवाही उजागर
इस घटना ने धान खरीदी केंद्र के प्रबंधन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।