छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर

छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर

 100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में किया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान




रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश कर रहे हैं। ओपी चौधरी इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।

बजट में विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं इसका लाभ अप्रैल में ही बढ़े हुए महंगाई भात्ते के साथ दिया जाएगा। जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में राज्य सरकार की तरफ से एक रूपये की कमी की गई।

ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

बजट में मंत्री ने दंतेवाड़ा को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने 250 करोड़ से अधिक की लागत से दंतेवाडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण DMF फंड से किए जाने का प्रावधान किया है। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में मानिसक चिकित्सा कॉलेज की स्थापना, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 118 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। अटल सिंचाई योजना होगी लागू, ५ हजार करोड़ योजना को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री सुगम यातायात योजना शुरू की जाएगी. रजिस्ट्री के लगने वाले अतिरिक्त शेष खत्म होंगे. प्रदेश में 5 नए साइबर थाने खुलेंगे. एस ओ जी स्पेशल फोर्स का गठन किया जाएगा. स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाएगा. 3200 बस्तर फाइटर्स पदों का सृजन होगा. नवीन भारत रक्षित वाहिनी का गठन होगा. बजट में जनसंपर्क के लिए 550 करोड़ मिले.

दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।

औद्योगिक नीति को रोजगार आधारित बनाया है. सीएम कौशल विकास के लिए 26 करोड़. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर में खुलेंगे, 50 करोड़ बजट में मिले. 12 नए नर्सिंग कॉलेज प्रदेश में खुलेंगे,8 से 20 नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, 34 करोड़ नर्सिंग कॉलेज के लिए मिले. 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज खुलेंगे, अब एक कॉलेज है, 6 करोड़ मिले. आई टी आई और पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए 100 करोड़ प्रस्तावित. स्टूडेंट स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे. स्कूलों, कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

बजट में जशपुर में एडवेंचर टूरिज्म और एक विशेष टूरिज्म सर्किट विकसित करने की भी योजना है, जिससे रोमांच और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक आकर्षक गंतव्य बनेगा. इन प्रयासों से छत्तीसगढ़ को ईको-टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में मजबूत बढ़ावा मिलेगा.


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom