प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कल 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
सीएम विष्णु देव् साय की मौजदूगी में अम्बिकापुर में होगा कार्यक्रम
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और स्थानीय संस्कृति और विरासत की दिखेगी झलक
छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं। अंबिकापुर में इसे लेकर कार्यक्रम भी होगा, यहां सीएम साय मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ के स्टेशंस का उद्घाटन करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है। इसमें से 5 पर काम पूरा हो चुका है। जिनका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों में अंबिकापुर, उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, और भिलाई स्टेशन शामिल हैं।
ये है योजना रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर, 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है। इन्हें विश्वस्तरीय ट्रैवल हब के तौर पर विकसित करना है, जहां यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक भी देखने को मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 और 26 फरवरी, 2024 को दो चरणों में इस योजना की आधारशिला रखी थी।
5 स्टेशन में ये सुविधाएं लाई गई हैं • मॉडर्न यात्री सुविधाएं, जैसे आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्कलेटर • डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड • ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता • स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व • दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, रैम्प • व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था, एसी वेटिंग एरिया और महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया बनाया गया है। CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
राजधानी रायपुर का उरकुरा स्टेशन इस योजना में खास आकर्षण का केंद्र है। इसे स्थानीय श्रमिक जीवन और बस्तर आर्ट की थीम पर सजाया गया है। रेलवे सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि उरकुरा इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ा इलाका है, जहां से हजारों श्रमिकों की रोज आवाजाही होती है।
अमृत भारत योजना के तहत यह परिवर्तन सिर्फ अधोसंरचना का नहीं, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी का यह उद्घाटन राज्य में विकास की रफ्तार को और गति देने वाला माना जा रहा है।
पुनर्विकसित किए गए 103 स्टेशनों का राज्यवार विवरण इस प्रकार है
उत्तर प्रदेश: 19गुजरात: 18महाराष्ट्र: 15तमिलनाडु: 9राजस्थान: 8मध्य प्रदेश: 6कर्नाटक: 5छत्तीसगढ़: 5झारखंड: 3तेलंगाना: 3पश्चिम बंगाल: 3बिहार: 2केरल: 2आंध्र प्रदेश, असम, पुडुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश: प्रत्येक में 1प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है।